उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह फेल: शिवपाल सिंह यादव

मैनपुरी, 6 जुलाई . उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल सिंह यादव मोहर्रम के पर्व में शामिल हुए. इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इमाम हुसैन की शहादत के दिन के रूप में मोहर्रम मनाया जाता है. इस दौरान उन्‍होंने राज्‍य में प्राइमरी विद्यालयों को मर्ज किए जाने के आदेश के सवाल पर सरकार को घेरा है. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह फेल है.

यूपी सरकार के प्राइमरी विद्यालयों को मर्ज किए जाने के आदेश के सवाल पर शिवपाल ने राज्‍य सरकार को निशाने पर लिया है. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार को स्‍कूलों में बच्‍चों की पढ़ाई के लिए उचित प्रबंध करना चाहिए, लेकिन अध्‍यापकों तक की समुचित व्‍यवस्‍था नहीं हो पा रही है. उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह से फेल है. प्राइमरी स्‍कूलों में गरीबों के बच्‍चे पढ़ते हैं, ऐसे में उनकी शिक्षा के लिए उचित प्रबंध करें. अगर प्राइमरी विद्यालयों को मर्ज कर दिया जाएगा तो बच्चों के लिए दूर-दराज के स्‍कूलों में जाना संभव नहीं हो पाएगा. उन्‍होंने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि गरीबों के बच्‍चों को भाजपा सही शिक्षा नहीं देना चाहती.

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिला पंचायत चुनाव और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव लड़ती है, लेकिन ग्राम सभाओं को लेकर फैसला स्थानीय संगठन पर चुनाव छोड़ेगी.

वहीं, प्यू रिसर्च ने भारत को लोकतांत्रिक देश में दूसरा स्थान दिया है, जिस पर शिवपाल ने कहा कि हिंदुस्तान सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र की अवहेलना कर रही है. भाजपा विपक्ष को बिल्कुल खत्म करना चाहती है, विपक्ष की कोई बात ही नहीं सुनती है, लेकिन वह विपक्ष को खत्‍म नहीं कर पाएगी. लोकसभा चुनाव में धोखाधड़ी हुई, भाजपा निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देती है, लेकिन हमारे गठबंधन ने 42 सीटें जीती हैं. देश में तानाशाही ज्यादा नहीं चल पाएगी.

एएसएच/डीएससी