शिव ठाकरे ने अपने पिता की बीमारी के दौरान परिवार के संघर्ष को किया शेयर

मुंबई, 17 फरवरी . सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने अपने पिता की बीमारी के दौरान उनके परिवार के सामने आई चुनौतियों को याद किया.

डांस रियलिटी शो के नए एपिसोड में, सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स ने अपने परिवार के एक सदस्य के साथ परफॉर्म किया और उनके साथ साझा किए गए बंधन को संजोया.

शिव ने कोरियोग्राफर रोमशा सिंह के साथ ‘पापा मेरी जान’ गाने पर अपने एक्ट से सभी को भावुक कर दिया.

अपने एक्ट के जरिए, उन्होंने उस चुनौतीपूर्ण समय को दर्शाया जब उनके पिता की सर्जरी हुई थी और उनके परिवार को मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ा था. शिव के पिता इस एक्ट का हिस्सा थे.

अपने पिता के ऑपरेशन के बारे में याद करते हुए, शिव, जो ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा रहे हैं, ने कहा: “बाबा के ऑपरेशन के लिए हम सबसे अच्छा अस्पताल और सबसे अच्छा डॉक्टर ढूंढने की कोशिश कर रहे थे, जो बाबा को बचा सके. ऑपरेशन के लिए हमें पैसे देने थे और हम सभी ने अलग-अलग तरीकों से पैसे इकट्ठा किए.”

उन्होंने कहा, ”ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने कहा, ‘आखिरी बार बेटे को बुलाओ.’ हम उस पल बहुत डरे हुए थे, सोच रहे थे कि यह कैसे होगा लेकिन आखिरकार, डॉक्टर ने कहा कि सब कुछ ठीक है और मैं रो रहा था जबकि बाबा मुस्कुरा रहे थे. बप्पा ने सब कुछ ठीक कर दिया.”

शिव के परफॉर्मेंस से इंप्रेस जज फराह खान ने कहा, ”मुझे लगता है कि शिव और रोमशा, आपने वह किया है जो ‘झलक’ के पूरे सीजन में नहीं हुआ. अरशद इमोशनल हो गए.”

फराह ने कहा, ”यह पहली बार है जब हमने उन्हें (अरशद) इस तरह से देखा है, क्योंकि आम तौर पर वह बहुत खुशमिजाज होता है और हर चीज को हल्के में लेता है, तो अंदाजा लगाएं कि अरशद के लिए अपनी भावनाओं को इस तरह दिखाने के लिए इस एक्ट में कितनी गहराई रही होगी. तो, इसके लिए सलाम…”

‘झलक दिखला जा’ सोनी पर प्रसारित होता है.

पीके/