पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयानों के ख‍िलाफ शिवसेना का प्रदर्शन, शाइना एनसी ने कहा- कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ा

मुंबई, 28 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों को लेकर शिवसेना ने सोमवार को मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया. इसका मुख्य कारण महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का वह बयान था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं होता कि वे किसी का धर्म पूछकर हमला करें. इस बयान को लेकर शिवसेना में भारी नाराजगी देखी गई. इसी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक के आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के बयानों को भी शिवसेना ने आड़े हाथों लिया.

शिवसेना की नेता शाइना एनसी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं. शाइना एनसी ने से बातचीत में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उसके नेता अब यह भी नहीं समझ पा रहे कि वे क्या बोल रहे हैं. उन्होंने विजय वडेट्टीवार, सिद्धारमैया, कर्नाटक के आबकारी मंत्री और सैफुद्दीन सोज के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी करना बेहद निंदनीय है.

शाइना एनसी ने कहा कि जब से यह आतंकवादी हमला हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने तत्परता के साथ कार्य किया है. प्रधानमंत्री ने तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाई और गृह मंत्री स्वयं पहलगाम जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी विचारधारा देश को अस्थिर करने वाले आतंकवादियों के हित में काम करती है.

शाइना एनसी ने कांग्रेस नेताओं को चेताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसी सोच रखने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए, जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं. उन्होंने कहा कि अगली बार जब ‘गायब’ का पोस्टर लगाया जाए, तो उस पर लिखा जाए ‘आतंकवादी गायब’. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो इस तरह के बयान देते हैं, वे आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पीएसएम/