शिवसेना-यूबीटी ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद सरकार पर उठाए सवाल, कहा- ये देश नहीं संभाल पा रहे

Mumbai , 12 नवंबर . दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद राजनीति गरमाने लगी है. Wednesday को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी ने केंद्र Government पर आतंकवाद का खात्मा करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने में विफल रहने का आरोप लगाया.

शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में दिल्ली कार ब्लास्ट की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए गए हैं.साथ ही, इसके लिए केंद्र Government को जिम्मेदार ठहराया गया है.

संपादकीय में लिखा गया, “दिल्ली में Monday को हुए विस्फोट का इस्तेमाल Tuesday को बिहार के मतदान के अंतिम चरण के लिए किया गया. हो-हल्ला मचाया गया कि देश पर आतंकवादी हमला हुआ है, लेकिन इसके लिए खुद Prime Minister और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. वे देश नहीं संभाल पा रहे हैं.”

शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र में पहलगाम और पुलवामा जैसे हमलों का उदाहरण देते हुए Government पर निशाना साधा गया. संपादकीय में लिखा, “आतंकवाद वैश्विक चिंता का विषय है. India में यह एक Political मुद्दा बन गया है. हर आतंकवादी हमले का Politicalरण करना, हर हमले का प्रचार में इस्तेमाल करना और हिंदुओं व मुसलमानों के बीच दरार पैदा कर Political रोटियां सेंकने का उद्योग पिछले दस सालों से चल रहा है. अगर देश की राजधानी सुरक्षित नहीं है, तो इस देश में क्या सुरक्षित है?”

पार्टी ने सवाल करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद Government ने घोषणा की कि ‘India पर भविष्य में होने वाले किसी भी आतंकी हमले को युद्ध कार्रवाई माना जाएगा.’ अगर यह सच है तो क्या मोदी Government Monday को दिल्ली के लाल किले पर हुए धमाके के बाद इसे India के खिलाफ युद्ध मानेगी?”

संपादकीय में कहा गया है, “खुद को सरदार पटेल के रूप में देखने वाले अमित शाह अब तक के सबसे कमजोर और सबसे बेकार गृह मंत्री हैं. दिल्ली धमाके ने देश के सामने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. Government आतंकवाद का सफाया करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने में विफल रही है. अगर वह इस्तीफा दे देते हैं तो यह 140 करोड़ लोगों पर उपकार होगा, वरना दिल्ली, Mumbai और बंगलुरु जैसे शहर खून से लथपथ नजर आएंगे.”

डीसीएच/