मुंबई, 4 मार्च . महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दल शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) ने नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश की. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के मुखिया उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को एक पत्र भेजा है.
शिवसेना (यूबीटी) की ओर से भेजे गए पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि विधायक भास्कर जाधव नेता प्रतिपक्ष के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं. जाधव की गिनती शिवसेना (यूबीटी) के तेजतर्रार नेता के रूप में होती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर इस सिफारिश पर क्या निर्णय लेते हैं और नेता प्रतिपक्ष के रूप में भास्कर जाधव की नियुक्ति कब होती है.
शिवसेना यूबीटी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के नाम लिखे गए पत्र में कहा गया शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है. इसमें विधानसभा के विरोधी पक्ष के नेता के नाम का निर्धारण करने का समस्त अधिकार शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे को प्रदान करता है. उनके द्वारा निर्धारित और माननीय अध्यक्ष को प्रस्तुत किया गया विरोधी पक्ष नेता का नाम हम सभी को स्वीकार्य है.
पत्र में आगे लिखा गया है कि उक्त प्रस्ताव के संदर्भ में मैं महाराष्ट्र विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता के पद के लिए भास्कर सुमित्रा भाऊराव जाधव के नाम की सिफारिश करता हूं. कृपया इस सिफारिश को स्वीकार करने की कृपा करें, यह विनम्र अनुरोध है.
जानकारी के अनुसार, भास्कर जाधव बीते दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उनके करीबियों की मानें तो पार्टी में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था. जाधव को पार्टी में न तो उपयुक्त पद दिया जा रहा है और न ही काम. जाधव की नाराजगी को लेकर मीडिया में खबर सामने आने के बाद संजय राऊत ने कहा था कि वह भास्कर जाधव से बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे.
इन सब के बीच अब नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए जाधव के नाम की सिफारिश से यह बात साफ हो गई है कि वह पार्टी में बने रहेंगे. जाधव को मनाना पार्टी के लिए इसलिए भी जरूरी था, क्योंकि वह कोंकण क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के एकमात्र विधायक हैं. ऐसे में अगर वह पार्टी का दामन छोड़ देते तो कोंकण से शिवसेना यूबीटी पूरी तरह से साफ हो जाती.
–
पीएसके/