मुंबई, 29 दिसंबर . विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया ब्लॉक’ के दो प्रमुख घटक ‘आप’ और कांग्रेस के बीच बढ़ रहे विवाद को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने शनिवार को निशाना साधा. निरुपम ने कहा, ‘इंडिया ब्लॉक’ में शामिल दलों के बीच कई मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन रही है.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने से कहा, “इंडिया ब्लॉक इस समय बिखराव के दौर से गुजर रहा है, कई मुद्दे ऐसे हैं, जिसको लेकर उनके बीच सहमति नहीं बन रही है. वो चाहे ईवीएम हो या उद्योगपति गौतम अदाणी का मुद्दा. इन मुद्दों पर कांग्रेस की अपनी भूमिका है. वहीं, इंडिया गठबंधन के अन्य सदस्य कांग्रेस की भूमिका से सहमत नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक मोर्चा बन गया है.
उन्होंने आगे कहा, “ईवीएम के मुद्दे को लेकर उनके बीच आपस में विवाद है. इस कारण कांग्रेस पार्टी साइड लाइन होती नजर आ रही है. ऐसे में अगर अरविंद केजरीवाल इस प्रकार की डिमांड करते हैं कि ‘इंडिया ब्लॉक’ से कांग्रेस को हटा दिया जाए तो ये कोई छोटी बात नहीं है.
केजरीवाल की इस मांग को लेकर गठबंधन दल की अन्य पार्टियां भी इसके पीछे हो सकती हैं. अरविंद केजरीवाल को आगे करके कांग्रेस को हटाने की बात हो रही है. इस पर शायद बाकी दलों को कामयाबी मिल जाए. कांग्रेस पार्टी को इस पर विचार करना चाहिए.
शिवसेना नेता ने कहा, कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होते हुए क्षेत्रीय दलों से ज्यादा मजबूत नहीं दिख रही है. अरविंद केजरीवाल के पास ऐसा कौन सा सबूत है, जिसके आधार पर वो साबित करने में जुट गए हैं कि कांग्रेस और भाजपा के बीच कुछ अंदरूनी रिश्ते हैं. केजरीवाल इस प्रकार से स्टंट करने के लिए पहचाने जाते हैं.
इससे पहले संजय निरुपम ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक और अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया था.
–
एससीएच/