![]()
ठाणे, 21 नवंबर . Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे रिपब्लिकन सेना के 11वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवशक्ति और भीमशक्ति एक साथ आ गई हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज रिपब्लिकन सेना का 11वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर सभी को बधाई. उन्होंने कहा कि शिवशक्ति और भीमशक्ति आज एक साथ आई हैं. यहां शिवाजी महाराज के नाम का मैदान है और दिघे साहब का टॉवर है. आनंदराज अंबेडकर बाबासाहेब के रक्त हैं और हम उनके भक्त हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश का स्वाभिमान मतलब बाबासाहेब का संविधान है. जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक बाबासाहेब का संविधान रहेगा. बाबासाहेब के संविधान की वजह से ही एक सामान्य परिवार से आने वाला शख्स आज Prime Minister बन पाया. उन्होंने यह भी कहा कि बाबासाहेब के संविधान की वजह से ही एक किसान का बेटा Maharashtra का Chief Minister बन पाया.
उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के विचारों के वारिस हम हैं और बाबासाहेब के रक्त के वारिस आनंदराज अंबेडकर हैं, और हमारी यह गठबंधन आम लोगों को न्याय देने के लिए बनी है. उन्होंने कहा कि मैं कोई कमिटमेंट करता नहीं, और एक बार कमिटमेंट कर दूं तो खुद की भी नहीं सुनता.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे और अब उन्हें किसी से डर नहीं है क्योंकि आनंदराज अंबेडकर उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली गए और राम सुतार से चर्चा की, जल्द ही बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का काम तेजी के साथ पूरा किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर भीम जैसा सूरज न उगता तो हमारे जीवन में यह उजाला नहीं होता. लाडकी बहन योजना कभी भी बंद नहीं होगी. अंत में उन्होंने कहा कि विरोधी चाहे जितनी बातें करें, मैदान में शिवसेना और रिपब्लिकन सेना उतर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन स्वार्थ और कुर्सी के लिए नहीं हुआ है. सभी को न्याय देने के लिए ये गठबंधन हुआ है.
–
एएमटी/डीएससी