बीजिंग, 20 जनवरी . शीत्सांग की 12वीं जन प्रतिनिधि सभा का तीसरा अधिवेशन रविवार को ल्हासा में उद्घाटित हुआ. शीत्सांग के कार्यवाहक अध्यक्ष गामात्सेतंग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत कर कहा कि वर्ष 2024 में शीत्सांग का सकल घरेलू उत्पादन मूल्य 6.3 प्रतिशत बढ़ा.
इस रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2024 में शीत्सांग में निश्चित संपत्ति निवेश 19.6 प्रतिशत बढ़ी, सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री 7.2 प्रतिशत बढ़ा, अतिरिक्त औद्योगिक मूल्य 19.3 प्रतिशत बढ़ा और वस्तु व्यापार के आयात-निर्यात की कुल रकम 15.4 प्रतिशत बढ़ी. इसके साथ शहरों और गांवों के नागरिकों की प्रति व्यक्ति डिस्पोजेबल आय अलग-अलग तौर पर 6.8 प्रतिशत और 8.3 प्रतिशत बढ़ी.
वर्ष 2024 में शीत्सांग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में 1 खरब 70 अरब युआन की पूंजी लगाई गई. ल्हासा-शिकाजे एक्सप्रेसवे शुरू हो गया. प्रदेश में सात कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स केंद्र स्थापित किए गए.
रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले साल शीत्सांग का अनाज उत्पादन 11 लाख टन को पार कर गया और पहले व्यवसाय के अतिरिक्त वृद्धि मूल्य में 10 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/