शिरडी, 18 जनवरी . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को शिरडी के साईं बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि मैं शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए हमेशा आता रहा हूं. मैं 30 साल से यहां आ रहा हूं. आज मैंने यहां आकर बाबा के दर्शन किए और प्रार्थना कर बाबा का आशीर्वाद लिया.
प्रफुल्ल पलेट ने आगे बताया कि यहां पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दो दिन का शिविर भी शुरू हो रहा है. यहां दर्शन के बाद हम पार्टी की आगे अच्छी शुरुआत हो, इसके लिए हम कामकाज की शुरुआत करेंगे.
छगन भुजबल की नाराजगी के सवाल पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारी उनसे चर्चा होती रही है. मैं शुक्रवार को मुंबई में उनसे मिला था. हम दो घंटे साथ बैठे थे. अगर परिवार में आपस में कोई बात होगी तो हम उसका रास्ता निकाल लेंगे. वो हमारी पार्टी के परिवार के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हैं. उनके लिए सभी के मन में आदर है. वे महाराष्ट्र के बड़े नेता हैं. देश में भी ओबीसी समाज के लिए उन्होंने बहुत काम किया है.
महाराष्ट्र में आम आदमी के साथ सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पूरे देश में एक अच्छा सुरक्षित राज्य माना जाता है. अगर कोई घटना घटी है तो महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की सख्त से सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है. सैफ अली खान पर हुए हमले का हमें दुख है. वो ठीक है ये खुशी की बात है. मैं कामना करता हूं कि वह जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं.
सैफ अली खान के साथ जो घटना घटी है पुलिस उसकी गहनता से जांच कर रही है. इस घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक दो घटना होने से महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था खराब हो गई ये कहना गलत है.
छगन भुजबल शिविर में आएंगे. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो शायद आएंगे या नहीं आएंगे वो विषय नहीं है. हमारी उनसे बात हुई है. पंकज भुजबल, समीर भुजबल वह भी पार्टी के सदस्य हैं, वह आने वाले हैं.
–
एफजेड/