ईरान का समर्थन करने पर शिंदे ने कांग्रेस का घेरा, वोटों की राजनीति करने का लगाया आरोप

Mumbai , 17 जून . Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने Tuesday को पत्रकारों से बात करते हुए India के विदेश नीति की तारीफ की. वहीं, कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.

पत्रकारों से बात करते हुए उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा कि आतंकवाद पर India के जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर विदेश गए India के ऑल पार्टी डेलिगेशन ने बहुत बढ़ियां काम किया. इसकी बदौलत आज पूरी दुनिया India के साथ खड़ी है.

मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच हो रहे संघर्ष पर कांग्रेस के द्वारा ईरान का समर्थन करने की बात को लेकर शिंदे ने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है. उनके कार्यकाल में जब India में कई हमले हुए, तो उन्होंने कोई भी कदम नहीं उठाया. लेकिन इस बार Pakistan के आतंकवादी कृत्य का मोदी Government ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया है.”

Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और Pakistan पर India की सफल सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी ने पहलगाम में Pakistan द्वारा की गई कायराना हरकत का करारा जवाब दिया है. जो हमला Pakistan ने किया, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. देश पर जब-जब हमले हुए, तब कांग्रेस Government ने कभी भी उसका ठोस जवाब नहीं दिया. लेकिन इस बार जो देश की जनता के मन में था, वह Prime Minister मोदी ने करके दिखाया है.”

आतंकवाद के खिलाफ India के जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर विदेश गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा जो प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में गया था, उन्हें भी वैश्विक स्तर पर समर्थन मिला है. कई देशों ने Pakistan की इस हरकत की निंदा की है. आज पूरी दुनिया India के साथ खड़ी नजर आ रही है. Prime Minister मोदी ने जो निर्णय लिया है, वह देश के स्वाभिमान को मजबूत करता है.”

एससीएच/जीकेटी