शिखर धवन के संन्यास पर उनके बचपन के क्लब का रिएक्शन (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 24 अगस्त . करीब एक दशक से भी ज्यादा समय तक सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की.

धवन के नाम 269 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 24 शतक (वनडे में 17 और टेस्ट में सात) दर्ज हैं. इस शानदार सफर की शुरुआत दिल्ली के भट्टी कलां स्थित सोनेट क्लब से हुई.

उनके संन्यास की खबर के बाद, सोनेट क्लब के क्रिकेट कोच देवेंद्र शर्मा ने से खास बातचीत में 38 वर्षीय धवन को शुभकामनाएं दीं और उनसे भविष्य में कमेंट्री की भूमिका निभाने पर विचार करने को कहा.

देवेंद्र शर्मा ने से कहा, “शिखर धवन बचपन से ही सोनेट क्लब का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में क्लब के लिए काफी क्रिकेट खेला और फिर देश का प्रतिनिधित्व किया. सोनेट क्लब की ओर से हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह कमेंटेटर की भूमिका के जरिए खेल से जुड़े रहेंगे. हम उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करते हैं.”

अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ-साथ, धवन ने आईपीएल में दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 222 मैच खेले और 6769 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं.

‘गब्बर’ के शानदार करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में प्रसिद्ध कोच तारक सिन्हा के तहत सोनेट क्लब में प्रशिक्षण के साथ हुई. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना नाम बनाने के बाद, उन्होंने 13 वर्षों तक राष्ट्रीय टीम के लिए खेला, जिसमें उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी 20 खेले और तीनों प्रारूपों में क्रमशः 2315, 6793 और 1579 रन बनाए.

भारत के लिए धवन की आखिरी उपस्थिति दिसंबर 2022 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में थी, जबकि उन्होंने आखिरी टी20 जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्होंने 2018 के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है.

एएमजे/आरआर