रांची, 5 अगस्त . Jharkhand आंदोलन के पुरोधा और राज्य के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा Monday सुबह 10:45 बजे उनके रांची स्थित मोरहाबादी आवास से शुरू हुई. शव यात्रा सबसे पहले Jharkhand विधानसभा ले जाई गई, जहां दिवंगत नेता को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद पार्थिव शरीर को रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने के लिए देशभर से नेता और समर्थक रांची पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता नेमरा में अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. रांची में Jharkhand के पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, Lok Sabha सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इसके पहले शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए Monday शाम से लेकर Tuesday सुबह तक हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान ‘वीर शिबू सोरेन अमर रहें’, ‘गुरुजी अमर रहे’ जैसे नारे गूंजते रहे. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “शिबू सोरेन संघर्ष के प्रतीक थे. उन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा. जब तक यह देश रहेगा, उनका नाम लिया जाएगा.”
उन्होंने social media पर पोस्ट कर मांग की कि शिबू सोरेन को India रत्न से सम्मानित किया जाए. रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “यह सिर्फ Jharkhand नहीं, पूरे देश के लिए क्षति है. उन्होंने Jharkhand के लिए अपना जीवन समर्पित किया. अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ की ओर से मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.”
शिबू सोरेन का निधन Monday सुबह 81 वर्ष की आयु में हुआ था. उनके निधन पर Jharkhand Government ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी Governmentी कार्यालय बंद हैं.
–
एसएनसी/एएस