शिबू सोरेन की अंतिम विदाई : नेताओं ने कहा- हम उन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे, हमेशा खलेगी कमी

रांची, 5 अगस्त . Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक और विधानसभा स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बताया कि शिबू सोरेन को Tuesday को पूरा Jharkhand नम आंखों से विदाई देगा. किसी व्यक्ति का पूरा जीवन कैसा रहा, उसे लेकर लोग क्या सोचते हैं, लोगों के बीच उसकी छवि कैसी रही, यह उसकी जिंदगी की अंतिम यात्रा के दौरान साफ जाहिर हो जाता है. आज पूरा Jharkhand इस बात को लेकर दुखी है कि गुरु जी हमारे बीच नहीं रहे.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि गुरु जी के नहीं रहने से न केवल Jharkhand, बल्कि पूरे विश्व में गम का माहौल है. वे हमारे अभिभावक थे. उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ कमाया. आज उनके चाहने वाले गमजदा हैं. आज बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं. गुरु जी का व्यक्तित्व अतुलनीय था.

रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि गुरुजी जी को महामानव कहना ज्यादा उचित रहेगा. वे अपने जीवन काल में Jharkhand के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे. उनकी भूमिका को कभी भी कम करके नहीं आंका जा सकता है. वहीं, इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि जो कोई भी इस संसार में आया है, वह एक दिन हमें छोड़कर चला ही जाता है, और यह हमारे लिए दुख की बात है कि आज गुरुजी जी हमारे बीच नहीं रहे. उनका हमारे बीच नहीं रहना एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है.

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने Chief Minister पद पर रहते हुए Jharkhand के लोगों के लिए कई ऐसे फैसले लिए जो आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने हमारे बीच एक ऐसा आदर्श छोड़ा है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.

भाजपा नेता लोबिन हेम्ब्रोम ने शिबू सोरेन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मैंने अपनी जिंदगी में अगर राजनीति में यह मुकाम हासिल किया है, तो उसकी मूल वजह गुरूजी हैं. उन्होंने ही हमें राजनीति का ककहरा सिखाया है. हम उनके साथ कई तरह के आंदोलन में शामिल रहे. वे हमारे मार्गदर्शक रहे. उन्होंने आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कई काम किए. उन्होंने जल, जीवन और जंगल को बचाने के लिए कई उल्लेखनीय कदम उठाए. Jharkhand की जनता उन्हें कभी नहीं भूल सकती है. वे मेरे Political गुरू रहे.

एसएचके/एएस