रांची, 26 जून . भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Thursday को New Delhi में सर गंगा राम हॉस्पिटल पहुंचकर इलाजरत झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक और झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने शिबू सोरेन के बड़े पुत्र और झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की और उनके इलाज के संबंध में बातचीत की.
राष्ट्रपति के आधिकारिक “एक्स” हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति के साथ अस्पताल में हेमंत सोरेन से बातचीत की तस्वीर भी साझा की गई है.
एक्स हैंडल पर लिखा गया है, “भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने शिबू सोरेन के पुत्र और झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.”
लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे 81 वर्षीय शिबू सोरेन को कुछ दिन पहले New Delhi के सर गंगाराम अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है. उनके पुत्र झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन भी दो दिन पूर्व दिल्ली पहुंचे. शिबू सोरेन की बहू विधायक कल्पना सोरेन, उनके छोटे पुत्र विधायक बसंत सोरेन सहित परिवार के कई लोग दिल्ली में मौजूद हैं.
Wednesday की रात झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी अस्पताल में शिबू सोरेन से मुलाकात की थी और मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से उनके उपचार की प्रगति के संबंध में चर्चा की थी.
राज्यपाल ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. शिबू सोरेन झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के प्रमुख नेता रहे हैं. झारखंड के आदिवासी समाज ने दशकों पहले उन्हें ‘दिशोम गुरु’ (देश का गुरु) का दर्जा दिया था. वह आम लोगों के बीच ‘गुरुजी’ के रूप में जाने जाते हैं. सोरेन केंद्र की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
–
एसएनसी/एबीएम