बीजिंग, 18 मई . हाल ही में, शीत्सांग में डाक उद्योग का प्रथम तिमाही रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया, जिसने अच्छे प्रदर्शन के साथ तेजी से बढ़ते उद्योग की जीवंतता को दर्शाया.
पहली तिमाही में शीत्सांग के डाक उद्योग ने कुल 4 करोड़ 93 लाख 67 हजार 5 सौ एक्सप्रेस कारोबार पूरा किया. कुल एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की मात्रा 74 लाख 83 हजार 9सौ पीस तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 27.83% की वृद्धि है.
पारंपरिक डाक व्यवसाय की दृष्टि से, पहली तिमाही में शीत्सांग का डाक पत्र व्यवसाय कुल 1 लाख 38 हजार 4 सौ टुकड़ों का था.
साथ ही शीत्सांग के डाक उद्योग विभाग ग्रामीण और चरागाह क्षेत्रों में एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सिस्टम के निर्माण को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहे हैं. आज, प्रदेश में 568 एक्सप्रेस सेवा आउटलेट और 756 डाक सेवा आउटलेट हैं, और पूरे प्रदेश को कवर करने वाली एक अपेक्षाकृत पूर्ण ग्रामीण एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स प्रणाली स्थापित की गई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/