श्योपुर | कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से दो चीता भाइयों को अब कभी भी खुले जंगल में रिलीज किया जा सकता है. इसके लिए पार्क प्रबंधन की तैयारियां पूरी हैं. चीता टास्क फोर्स की ओर से आदेश आते ही इनको खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा. चीतों को खुले जंगल में छोड़ने की 22 फरवरी की कवायद असफल रहने के बाद मार्च का पहला सप्ताह फिर से खुले जंगल में छोड़ने की ट्रायल के लिए तय किया गया था, उसके गुजरने में अब महज दो दिन ही शेष रह गए है. कहा जा रहा है इन दो दिन में रविवार और सोमवार शामिल हैं. पीसीसीएफ वन्यजीव वन्यप्राणी मप्र जेएस चौहान ने भी चीतों को सोमवार के बाद कभी भी छोड़ने की बात बताई है. वहीं सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा का कहना है ट्रायल प्रक्रिया का हिस्सा है. जब चीता छोड़े जाएंगे, तो इसका पता चल जाएगा.
