कोलकाता, 13 मार्च . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर को नोटिस जारी किया. जांच एजेंसी आलमगीर से 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हुए हमले के संबंध में पूछताछ करेगी.
सीबीआई ने शेख आलमगीर को गुरुवार को कोलकाता में अपने निजाम पैलेस दफ्तर में बुलाया है. ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हमले के मास्टरमाइंड आरोपी शाहजहां पहले से ही सीबीआई की हिरासत में है.
सीएपीएफ कर्मियों के साथ सीबीआई की एक टीम बुधवार को नोटिस देने आलमगीर के संदेशखाली स्थित आवास पर पहुंची. अभी तक यह पता नहीं चला है कि आलमगीर सीबीआई के समन का पालन करेंगे या नहीं.
रिपोर्ट के अनुसार, शेख शाहजहां को बुधवार को जांच के लिए अस्पताल लाया गया था. 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हुए हमले के मामले में शेख शाहजहां समेत चार लोग फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं.
–
एफजेड/एसजीके