कोलकाता, 1 मार्च . तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां कथित तौर पर पश्चिम बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहा है. सीआईडी शाहजहां के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हमले के आरोपी मास्टरमाइंड शेख शाहजहां को बुधवार रात मिनाखा से गिरफ्तार किया गया. घटना के 55 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
जिला अदालत ने गुरुवार को उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इसके तुरंत बाद टीएमसी ने शेख शाहजहां को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. शाहजहां पर संकटग्रस्त क्षेत्र में ग्रामीणों को परेशान करने का भी आरोप है.
राज्य पुलिस सूत्रों ने कहा, ”शाहजहां कथित तौर पर जांच अधिकारियों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर रहे हैं, खासकर 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हमले से संबंधित सवालों का.”
सूत्रों ने बताया कि कभी-कभी वह पूछताछ करने वाले अधिकारियों के साथ बहस भी कर रहे हैं. साथ ही दावा कर रहे हैं कि वह पहले ही बशीरहाट जिला पुलिस द्वारा पूछे गए उन्हीं सवालों के जवाब दे चुके हैं, इसलिए वह दोबारा वही जवाब देने को तैयार नहीं हैं.
शाहजहां को गुरुवार को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट से कोलकाता के सीआईडी मुख्यालय भबानी भवन लाया गया. शुक्रवार सुबह शाहजहां को चिकित्सा जांच के लिए राजकीय एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया.
जांच के बाद उसे वापस भबानी भवन लाया गया जहां पूछताछ चल रही है. सूत्रों ने बताया कि हालांकि, जब शाहजहां से ईडी और सीएपीएफ अधिकारियों पर हमले से संबंधित सवाल पूछे गए, तो वह चुप हो गया.
–
एफजेड/