कांग्रेस परिवार तंत्र को ऊपर रख संवैधानिक संस्‍था का अपमान करती है: शहजाद पूनावाला

New Delhi, 24 नवंबर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस एक्‍स पोस्‍ट पर राजनीति तेज हो गई है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर देश भर में अफरा-तफरी मची हुई है और इसमें 16 बीएलओ की जान चली गई है. इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि ये लोग परिवार तंत्र को संविधान से ऊपर रखते हैं. संविधान की हर संस्‍था का अपमान करने का काम करते हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने से बातचीत में कहा कि इनके जुबान पर संविधान और मन में खानदान रहता है. जो परिवार तंत्र को संविधान तंत्र के ऊपर रखते हैं, संविधान की लाल कॉपी लेकर घूमते हैं, लेकिन उस पर यकीन नहीं रखते हैं. ये लोग संविधान की हर संस्‍था का अपमान करने का काम करते हैं.

Jharkhand में मंत्री इरफान अंसारी के बीएलओ को घर में कैद करने वाले बयान पर पूनावाला ने कहा कि ये धमकी के भाईजान हैं. ये पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. Jharkhand के बीएलओ उन्‍हीं की Government के अधिकारी हैं. इन लोगों को आदिवासी समाज के हितों की रक्षा नहीं करनी है. इन लोगों को घुसपैठिया चाहिए और संविधान का अपमान करना है.

वहीं, Jharkhand Government में मंत्री इरफान अंसारी का बचाव करते हुए कांग्रेस के प्रदेश मीडिया इंचार्ज राकेश सिन्हा ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. एसआईआर को लेकर लोगों में जो आक्रोश था उसे पैदा करने की कोशिश कर रहे थे.

राकेश सिन्हा ने कहा कि उनका कहना था कि बीएलओ को घर में बैठाओ और पूछो कि क्या आप मेरा नाम काटेंगे? एसआईआर के माध्यम से देश में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है और लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. ये India जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए ठीक नहीं है.

वहीं राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि जो प्रमाण राहुल गांधी ने दिया है, क्या चुनाव आयोग की ये जिम्मेदारी नहीं बनती कि उस पर जवाब दे? एक ब्राजील की मॉडल को चुनाव आयोग ने वोटर बना दिया, जो लोग मर गए उनके नाम जोड़े जा रहे हैं और चुनाव आयोग खामोश है.

एएसएच/डीएससी