शौर्य बीनू ने छत्तीसगढ़ ओपन में नौ अंडर 60 का शानदार स्कोर बनाकर पहले दौर में बढ़त बनाई

नया रायपुर (छत्तीसगढ़), 25 फरवरी . नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट में पहले प्रतिस्पर्धी दौर में मंगलवार को कुछ शानदार स्कोर देखने को मिले, क्योंकि बेंगलुरु के शौर्य बीनू ने नौ अंडर 60 का शानदार स्कोर बनाकर छत्तीसगढ़ पर्यटन द्वारा प्रस्तुत 1 करोड़ रुपये के एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन 2025 में पहले दौर में बढ़त हासिल की.

दिल्ली के हर्षजीत सिंह सेठी और हनी बैसोया के साथ-साथ करनाल के मनी राम भी पार-69 कोर्स में आठ अंडर 61 का शानदार स्कोर बनाकर संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे.

पिछले सीजन में पीजीटीआई में दो बार विजेता रहे शौर्य बीनू ने पहले पांच होल में तीन बर्डी के साथ दिन की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की, जहां उन्होंने 10 से 20 फीट की रेंज से पट लगाए. उनके राउंड में एकमात्र कमी छठे होल पर बोगी की थी, जहां उन्होंने थ्री-पट किया था.

20 वर्षीय शौर्य ने अगले तीन होल पर दो बर्डी और एक ईगल के साथ जोरदार वापसी की, जहां उन्होंने 10 से 15 फीट की दूरी से दो कन्वर्जन किए. इसके बाद शौर्य ने बैक-नाइन पर तीन और स्ट्रोक लेकर बढ़त हासिल की, जिसमें कुछ बेहतरीन वेज शॉट और 17वें होल पर 35 फीट का शानदार कन्वर्जन शामिल था.

2023 में पीजीटीआई के विजेता हर्षजीत सिंह सेठी ने 61 के अपने शानदार राउंड के दौरान दो चिप-इन बनाए और 30 से 50 फीट की दूरी से दो पट रोल किए. हनी बैसोया ने 61 के अपने राउंड के दौरान पहले पांच होल पर बर्डी बनाई और दूसरे स्थान के लिए तीन-तरफा टाई का हिस्सा बने. मनी राम ने बोगी-मुक्त 61 पोस्ट किया और संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे. प्रमुख नामों में उदयन माने (63) संयुक्त सातवें, ओम प्रकाश चौहान (66) संयुक्त 34वें, मनु गंडास (67) संयुक्त 48वें, अमन राज (69) संयुक्त 79वें और राशिद खान (70) संयुक्त 95वें स्थान पर रहे.

आरआर/