नई दिल्ली, 25 मई . तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल से तेज प्रताप यादव को बाहर निकालने के फैसले को ‘चौंकाने वाला’ बताया है.
अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से बाहर करने के फैसले पर हैरानी जताई. समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, “फिलहाल इस मामले के बारे में ज्यादा नहीं सुना है. उस परिवार से मेरा घरेलू संबंध है. आज जो घटना हुई है, वह चौंकाने वाली है. मैं इस पर फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं.”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “अगर नीयत ठीक हो तो अच्छी बात है. प्रतिनिधिमंडल में कई पार्टियां हैं, लेकिन सभी पार्टियां नहीं हैं. इसलिए इसे सर्वदलीय नहीं कह सकते. सर्वदलीय पार्टी मीटिंग हुई तब उसमें हमारे प्रधानमंत्री जी को आना चाहिए था. वह नहीं आए, इसका अफसोस है. सऊदी अरब से आने के बाद वे बिहार चले गए. हमारे देश के लोग (जम्मू-कश्मीर के) पहलगाम में मारे गए. हमने उम्मीद की थी कि वह पहलगाम जाएंगे. लेकिन, वह सीधा मधुबनी, बिहार चले गए. विदेश के लोगों को समझाने से पहले हमें अपने लोगों को समझाना था. संसद का एक विशेष सत्र भी बुलाना चाहिए था.”
नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मैं किसी की सेहत पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. वह किस कारण से नहीं पहुंचे, यह मैं नहीं बता सकता. मैं उनका बहुत आदर करता हूं. वह भी मुझे बहुत मानते हैं. हमारे कुछ और भी मुख्यमंत्री वहां नहीं पहुंचे.”
भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा का शायराना अंदाज दिखा. उन्होंने कहा, “किसी ने कहा हम बन गए हैं, तो अच्छी बात है. दिल को बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है. बन जाए तो अच्छा है.”
–
पीएके/एकेजे