पीएम मोदी पर शशि थरूर का बड़ा हमला : ‘विकास का उदाहरण एक मंदिर है तो आप विकास का मतलब नहीं समझते’

जालंधर, 25 मई . कांग्रेस नेता शशि थरूर शनिवार को पंजाब के जालंधर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं, एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया.

‘इंडी गठबंधन को विकास की परवाह नहीं है, आजादी के इतने समय बाद अयोध्या में राम मंदिर बन जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया’, पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अगर आपके मन में विकास का सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण एक मंदिर है तो आप विकास का मतलब नहीं समझते.

उन्होंने कहा, “मंदिर बनाया तो हम शिकायत नहीं करेंगे, लेकिन यह विकास का उदाहरण नहीं है. पीएम मोदी बोलते हैं कि भाजपा ने सब कुछ किया. हालांकि, सच तो यह है कि आप किसी भी सेक्टर में हुए विकास को देख लीजिए, शुरुआत हमने किया है. देश में जो भी विकास हुआ है वह 2014 के बाद ही नहीं हुआ है.”

“1947 में हम स्वतंत्र बने, हमारे देश में 90% लोग बीपीएल में थे. लाइफ एक्सपेक्टेंसी 27 फीसदी थी, लोग जन्म लेते थे और मर जाते थे, रोड बहुत कम थे, ब्रिटिश हुकूमत ने रेलवे लाइनें सिर्फ अपने काम के लिए बनाए थे. देश ऐसी हालत में मिला था, लेकिन अब इस तरह का विकास हो गया कि अभी हमारे यहां लाइफ एक्सपेक्टेंसी 70 फीसदी से ज्यादा है. अन्य चीजों में भी बहुत तेजी से विकास हुआ.

पीएसके/एसजीके