![]()
Bhopal , 4 नवंबर . कांग्रेस के सांसद शशि थरूर द्वारा कांग्रेस और परिवारवाद को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यह सच है कि कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नहीं आ पाई.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि शशि थरूर कांग्रेस के सांसद हैं, उनका अनुभव है, और उन्होंने जो कहा है वह सत्य होगा. उनकी बात में सत्यता है कि वह दल एक परिवार से बाहर निकल कर नहीं आया. यह सही है कि किसी दल में विचारवान लोगों का समावेश नहीं होगा, हर तरफ हर मंच और हर क्षेत्र के लोग नहीं होंगे, और तब तक उस दल की विचारधारा मजबूत नहीं होगी.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा देश में सभी जगह है जबकि कांग्रेस सिमटती जा रही है, क्योंकि न तो उनके पास विचार है और न ही उनकी कोई सोच है; वे एक ही तरह के विचार को लेकर चल रहे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने लेख में कहा, “India में राजनीति फैमिली बिजनेस बन गई है. जब तक राजनीति परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी, तब तक लोकतांत्रिक Government का असली मतलब पूरा नहीं हो सकेगा.”
थरूर ने परिवारवाद पर हमला करते हुए यह भी लिखा है कि यह समय है जब India को वंशवाद (परिवारवाद) छोड़कर योग्यता आधारित व्यवस्था अपनानी चाहिए. इसके लिए कानूनी रूप से तय कार्यकाल, आंतरिक पार्टी चुनाव, और मतदाताओं को जागरूक करने जैसे मूलभूत सुधार जरूरी हैं.
भाजपा लगातार कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है, और इस आरोप को थरूर के बयान ने और मजबूती दी है. कांग्रेस की राजनीति में सिर्फ गांधी परिवार ही नहीं, कई नेताओं के बेटे और बेटियां राजनीति करते आ रहे हैं. वहीं भाजपा अपने को परिवारवाद से दूर रखने की कोशिश करती है.
–
एसएनपी/डीकेपी