![]()
New Delhi, 23 जुलाई . उत्तर प्रदेश के देवरिया से सांसद शशांक मणि ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में India की ओर से Pakistan को फटकार लगाए जाने पर कहा कि India तेजी से विकसित होने की ओर बढ़ रहा है. हमें Pakistan से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, अगर कोई India को आंख दिखाने का प्रयास करेगा तो कड़ा जवाब मिलेगा.
Wednesday को से बातचीत के दौरान देवरिया सांसद शशांक मणि ने कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में, मैं अमेरिका गया था. हमने संयुक्त राष्ट्र में Pakistan के आतंकवाद समर्थन का मुद्दा उठाया. हाल ही में टीआरएफ को अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित कर लताड़ा है.
सांसद ने Pakistan को नसीहत देते हुए कहा कि Pakistan को आतंकवाद फैलाने के बजाए अपने लोगों के लिए प्रगति का रास्ता चुनना चाहिए. ताकि Pakistanी लोग आग बढ़ सके. लेकिन, Pakistan का दुर्भाग्य है कि वहां की सेना और नेता अपनी समस्याओं को सुलझाने की बजाय India पर हमले की कोशिश करते हैं. हमारे लिए आज की तारीख में Pakistan से कोई दिक्कत नहीं है. देश विकसित India की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अगर कोई India को आंख दिखाएगा, तो ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उठाए जाएंगे.
मानसून सत्र के दौरान सदन के बार-बार स्थगित होने पर शशांक मणि ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि Government ऑपरेशन सिंदूर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और इसके लिए Lok Sabha में 16 घंटे की बहस का समय निर्धारित किया गया है. हालांकि, विपक्ष ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे अन्य मुद्दों को भी उठाया, जिसे वे चर्चा में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. शशांक मणि ने विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की और जोर दिया कि विकसित India के लक्ष्य के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, अन्यथा जनता विपक्षी गठबंधन को माफ नहीं करेगी.
शशांक मणि ने नए इनकम टैक्स बिल 2025 के बारे में कहा कि यह 1961 के पुराने इनकम टैक्स एक्ट को सरल बनाने के लिए लाया जा रहा है, ताकि सामान्य करदाताओं को टैक्स नियमों को समझने और उनका पालन करने में आसानी हो. इस बिल का उद्देश्य ‘इज ऑफ बिजनेस’ और ‘इज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देना है, जिससे लोगों को टैक्स प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो कर प्रणाली को पारदर्शी और सुगम बनाएगा.
–
डीकेएम/एएस