![]()
Patna, 25 अक्टूबर . Patna में राजद पार्टी के कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ एक पोस्टर लगा है जिसमें लिखा है ‘बिहार का नायक’. इस पर भाजपा की तरफ से तीखी बयानबाजी हो रही है. BJP MP भीम सिंह ने सवाल किया है कि खलनायक के परिवार का आदमी नायक कैसे हो सकता है.
भीम सिंह ने से बात करते हुए कहा, “तेजस्वी का अपना कार्यालय है, अपना बोर्ड, अपने कार्यकर्ता और अपना पैसा. उन्होंने लिख लिया है कि तेजस्वी बिहार के नायक हैं. अपने से कुछ भी बनना हो तो कोई रोक नहीं सकता.
बिहार के पूर्व Chief Minister लालू यादव पर निशाना साधते हुए भीम सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव के माता-पिता को कई बार मौका दिया था, लेकिन उन लोगों ने बिहार की जनता के साथ क्या किया, ये सबको पता है. बिहार में अपहरण, फिरौती, हत्या सहित सभी गलत काम होते रहे. बिहार का विकास नीचे चला गया था.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वो सब दिन भूली नहीं है, इसलिए अब तेजस्वी Chief Minister तो नहीं बनने वाले हैं. फिर से एनडीए की Government बिहार में बनने जा रही है. बिहार की जनता हम लोगों के साथ खड़ी है.
BJP MP ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार बिहार में विकास हो रहा है. जनता में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. विकास होने से जनता की समस्याएं दूर हो रही हैं. एनडीए की Government में जनता खुश है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पहले ही उनके परिवार को मौका दे दिया था, तेजस्वी यादव को अब मौका नहीं मिलने वाला है. वो जो भी वादे कर रहे हैं, उसे पूरा नहीं कर पाएंगे. उनकी रैली में जो भीड़ जुट रही है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह समर्थक हैं, वहां लोग मस्ती करने आते हैं.
BJP MP ने कहा कि हम लोग Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं. जनता को भी उनके ऊपर विश्वास है. बिहार में भाजपा हमेशा नीतीश कुमार के साथ खड़ी रहेगी.
–
एसएके/वीसी