पंजाब में संगठन को मजबूत करेंगे : शैरी कलसी

चंडीगढ़, 22 नवंबर . पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी अमनशेर सिंह शैरी कलसी को दी गई है. पार्टी द्वारा मिली इस जिम्मेदारी के बाद उन्होंने शुक्रवार को से बातचीत की.

शैरी कलसी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “जहां-जहां मुझे लगेगा कि मेहनत की जरूरत है, वहां पर टीम बनाकर काम किया जाएगा.”

संगठन और सरकार में तालमेल बैठना कितना जरूरी है. इस पर उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है. जिला पंचायत से लेकर विधायक और मंत्री सब इस परिवार का हिस्सा हैं. संगठन और सरकार में तालमेल हो, तभी पार्टियां चलती हैं. जिस-जिस पार्टी में तालमेल की कमी होती है, उनका हाल तो सभी ने देखा ही है.”

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा है कि आने वाले समय में संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

शनिवार को पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम भी आ रहे हैं. इस पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि अच्छे से अच्छे परिणाम आएं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस उपचुनाव में काफी मेहनत की है. हमें उम्मीद है कि अच्छे परिणाम आएंगे.

अमनशेर सिंह कलसी को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पार्टी ने फैसला किया कि अमन अरोड़ा पार्टी अध्यक्ष और अमनशेर सिंह शैरी कलसी उपाध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे. मुझे अपने दोनों साथियों पर पूरा विश्वास है कि वे आने वाले समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और मजबूत करेंगे और नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे.

डीकेएम/एकेजे