नई दिल्ली, 1 नवंबर . बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से आस्था के महापर्व छठ का एक नया गीत जारी किया है.
तबीयत खराब होने के चलते शारदा सिन्हा का ‘दुखवा मिटाईं छठी मईया’ का ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा का ऑडियो सॉन्ग जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस छठ गीत को काफी लोकप्रियता मिल रही है. शारदा सिन्हा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए ‘दुखवा मिटाईं छठी मईया’ गीत को 43,834 बार देखा जा चुका है.
शारदा सिन्हा के नए छठ गीत के बोल, “दुखवा मिटाईं छठी मईया, रउए असरा हमार, रउए असरा हमार… सब के पुरावे ली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार, हमरो सुन लीं पुकार…” में कोई वीडियो नहीं है. इस गीत को केलव ऑडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है. फिर भी छठी व्रत करने वाली माताओं के चेहरे पर इस गीत के बोल ने नई खुशी ला दी है.
पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा एक लोकप्रिय लोक गायिका और शास्त्रीय गायिका हैं. वह बिहार की रहने वाली हैं. शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके चर्चित गानों में ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ शामिल हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्म श्री और 2018 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है.
शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के समस्तीपुर में संगीत से जुड़े एक परिवार में हुआ था. उन्होंने 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपना करियर शुरू किया और जल्द ही अपनी दमदार आवाज और भावनात्मक प्रस्तुति के लिए मशहूर हो गईं. उन्हें अपने काम के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 1992 में पद्म श्री और 2018 में पद्म विभूषण शामिल हैं.
–
एकेएस/एकेजे