शारदीय नवरात्रि: रवि शंकर प्रसाद ने मां के किए दर्शन, बोले-माता रानी सब का कल्याण करें

Patna, 1 अक्‍टूबर . Patna साहिब से BJP MP रवि शंकर प्रसाद ने Wednesday को शारदीय नवरात्रि के महानवमी के पावन अवसर पर विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर मां के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि मेरा जन्म Patna में हुआ है और मैं बचपन में पूजा पंडालों में घूमता था. माता रानी सब का कल्याण करें.

सांसद रवि शंकर प्रसाद ने social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा, ”शारदीय नवरात्रि के महानवमी के पावन अवसर पर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा के बोरिंग रोड चौराहा, मंदिरी सहित अन्य पूजा पंडालों का भ्रमण कर माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.”

मीडिया के ‘आरएसएस के शताब्दी समारोह पर Prime Minister ने कहा है राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक का बहुत योगदान है’ सवाल पर पूर्व Union Minister और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि Prime Minister मोदी ने बहुत सही कहा. हम सभी बालश्रम सेवक हैं. तमाम आलोचनाओं के बावजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आज कहां पहुंच गया है. संघ की प्रेरणा से एक के बाद एक महान व्यक्ति उभरे हैं. इन्‍हीं में से दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई, लाल कृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी, एकनाथ रानाडे और यशवंत राव केलकर हैं. संघ का सर्वव्‍यापी काम है. संघ गरीब दलितों के उत्‍थान के लिए काम करता है. संघ के काम से सीखना चाहिए, कितने विरोध के बावजूद कभी संघ का स्वयंसेवक दूसरे के लिए ईर्ष्या भाव नहीं रखता है.

BJP MP रवि शंकर प्रसाद ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया की अंतिम सूची को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने गलत नाम काटे जाने को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई. अब कर भी क्‍या सकती हैं? कोर्ट की निगरानी में सब कुछ हुआ, कांग्रेस के पास वोट नहीं है. बिहार की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फैसला करेगी.

एएसएच/डीएससी