अमेरिका के संबंध में शरद पवार का बयान बिल्कुल ठीक : शिवसेना नेता राजू वाघमारे

Mumbai , 20 जून . शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने अमेरिका को सुपर पावर बताया था.

वाघमारे ने Thursday को समाचार एजेंसी से कहा कि शरद पवार की बातों में सच्चाई है. आप उन्हें गलत नहीं ठहरा सकते हैं. अगर शरद पवार ने ऐसा कहा है कि अमेरिका एक सुपर पावर देश है, तो उन्होंने बिल्कुल ठीक कहा है. शरद पवार को राजनीति का भीष्म पितामह कहा जाता है. ऐसी स्थिति में हमें उनकी बातों को गंभीरता से लेना होगा.

साथ ही, उन्होंने कहा कि Maharashtra की राजनीति में ऐसे छोटे-मोटे दल हैं, जिन्हें कुछ पता नहीं है. इन लोगों के मन में जो आता है, बोल जाते हैं. हमें ऐसे नेताओं की बातों को गंभीरता से लेने से बचना होगा. लेकिन, मुझे लगता है कि हमें शरद पवार के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अमेरिका को हमें बहुत ही बुद्धिमत्ता से हैंडल करना होगा, क्योंकि वह Political और सामरिक मोर्चे पर काफी मजबूत है. ऐसी स्थिति में हमें कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध प्रगाढ़ रहें. संबंधों में किसी भी प्रकार की खटास नहीं रहे.

इसके अलावा, वाघमारे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उनकी बातों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि अब वह कुंठित हो चुके हैं. उनके साथ कोई टिक नहीं रहा है. सभी लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में Political गलियारों में उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास अब लोग नहीं बचे हैं. न ही नेता बचे हैं, न ही नेतृत्व बचा है. इसलिए अब वह कुंठित हो चुके हैं और उनके मन में जो आ रहा है, सब कुछ बोल दे रहे हैं. उद्धव ठाकरे को अब समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाना है, किस तरफ जाना है, क्या बोलना है. ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि हमें उनकी भावनाओं को समझना होगा. मुझे लगता है कि अब हमें उनकी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए. अगर हम उन्हें गंभीरता से लेंगे, तो हम खुद ही परेशान होंगे.

शिवसेना नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से Prime Minister मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, उसे पूरी दुनिया ने सराहा है. लेकिन, यह दुख की बात है कि हमारे देश में कुछ लोग Political दुराग्रह से ग्रसित होकर इस पर भी सवाल उठा रहे हैं. जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अब अगर उद्धव ठाकरे जैसे लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, तो यह निंदनीय है.

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की तारीफ करते हुए वाघमारे कहा कि राजनीति में उन्होंने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है. एकनाथ शिंदे एक जमीनी नेता हैं जिन्होंने अपनी Political यात्रा में हर तरह की स्थिति का सामना किया है. वह संजय राउत की तरह नहीं हैं. संजय राउत तो उद्धव ठाकरे की चाकरी करते हैं. उन्होंने अपने दम पर राजनीति में कुछ भी हासिल नहीं किया. लेकिन, आज एकनाथ शिंदे ने एक कार्यकर्ता से लेकर Chief Minister तक का सफर तय किया है, जिसे संजय राउत नहीं देखा पा रहे हैं, इसलिए उनके मन में जो आ रहा है, वह बोल दे रहे हैं.

उन्होंने मनसे और शिवसेना (यूबीटी) के एक साथ आने की अटकलों पर कहा कि अगर ये लोग साथ आते हैं, तब भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हम लोगों की राजनीति में स्थिति पूरी तरह से मजबूत है.

एसएचके/एकेजे