मुंबई (Mumbai) . शिवसेना के पार्टी मुखपत्र में कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की कमान सौंपने की सिफारिश के बाद दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. शरद पवार आज अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
हालांकि, मीटिंग का एजेंडा अभी साफ नहीं है, लेकिन इसे अखबार के लेख से जोड़कर देखा जा रहा है. आपको बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि वे काम तो पर्याप्त कर रहे हैं, लेकिन उनके नेतृत्व में अभी कुछ कमी है. कांग्रेस को एक फुलटाइम अध्यक्ष की जरूरत है. साथ ही यूपीए में गड़बड़ है और विपक्ष को एकजुट करने के लिए नेतृत्व की जरूरत है. यूपीए में केवल शरद पवार ही नजर आते हैं. उनके अनुभव का लाभ पीएम नरेंद्र मोदी तक लेते हैं.