शरद पवार गुट का एमएसपी का वादा किसानों के साथ धोखा : शिवसेना

मुंबई, 25 अप्रैल | शिवसेना प्रवक्ता सुसीबेन शाह ने गुरुवार को कहा कि किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के संबंध में अपने घोषणापत्र ‘शपथनामा’ में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (सपा) की घोषणा एक ‘धोखा’ है.

शाह ने कहा,”यह ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि शरद पवार 2004 से 2014 के बीच 10 वर्षों तक केंद्रीय कृषि मंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. अब घोषणापत्र में एमएसपी की घोषणा कर किसानों को धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं.”

शाह ने कहा, “उन्होंने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का सपना भी दिखाया है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों के मुकाबलेे उनकी घोषणा बहुत फीकी है.”

उन्होंने दावा किया कि सस्ते गैस सिलेंडर की पेशकश और गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये देना फर्जी वादे हैं.

उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि शरद पवार की नेशनल करप्ट पार्टी लोगों को धोखा देना और ऐसे वादे करना बंद करे.”

/