शंकर महादेवन ने दिवंगत गायक पंकज उधास के साथ बिताए पलों को किया याद

मुंबई, 27 फरवरी . गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने दिवंगत पंकज उधास को याद करते हुए अपनी संवेदनाए व्‍यक्‍त की. उन्‍होंने कहा कि पंकज उधास की आवाज दुनिया के कोने-कोने तक पहुंची है. वह संगीत बिरादरी के किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय में हमेशा पहले खड़े रहते थेे.

पंकज उधास के अंतिम दर्शन करने के लिए शंकर महादेवन उनके आवास 6ए, हिल साइड पर पहुंचे थे.

एल्बम ‘वो लड़की याद आती है’ में पंकज उधास के साथ काम करने वाले शंकर महादेवन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “पंकज उधास ने अपनी गजल गायकी को जन-जन तक पहुंचाया है. वह हमेशा हमें प्रोत्साहित करते थे. उनका दृष्टिकोण हर चीज के प्रति हमेशा सकारात्मक रहता था. जब भी संगीत जगत को कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होता था, तो पंकज जी हमेशा हमारे साथ होते थे. हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे.”

उन्‍होंने कहा, ”भगवान उनके बच्‍चों को यह दुख सहने की हिम्‍मत दे. हम सभी अब तक सदमे की स्थिति में हैं.”

तबला वादक जाकिर हुसैन भी पंकज उधास के आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

उन्‍होंने कहा, ”पंकज भैया न केवल हमारे देश के हीरा थे, बल्कि एक प्रसिद्ध कलाकार भी थे. सबसे खास बात यह है कि वह एक महान इंसान थे. उन्होंने अपने संगीत के माध्यम से दुनिया में प्‍यार और खुशी बांटी. हम पंकज भैया और उनके परिवार से बहुत प्यार करते हैं.”

उन्‍होंने आगे कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैंने उनके साथ कुछ पल बिताए हैं, जिसमें हमने उनके संगीत और उनके व्यक्तित्व का आनंद लिया है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वह उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें.”

पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 72 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.

एमकेएस/एबीएम