बीजिंग, 30 अक्टूबर . चीन के शांगहाई शहर में एससीओ लॉ यूनिवर्सिटी अलायंस फोरम-2024 का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. वर्तमान फोरम का विषय है ‘संयुक्त रूप से एससीओ का एक बेहतर और अधिक सुंदर घर बनाएं.’
शिक्षा मंत्रालय, न्याय मंत्रालय, एससीओ सचिवालय, एससीओ विश्वविद्यालय के चीनी कार्यालय और एससीओ लॉ यूनिवर्सिटी अलायंस के सदस्यों के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और विद्वान इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
उन्होंने अलायंस सदस्य विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग, एससीओ कानूनी सेवा सहयोग को बढ़ावा देने और कानून और न्यायिक प्रशासन में एससीओ सदस्य देशों के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीखने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
बता दें कि एससीओ लॉ यूनिवर्सिटी अलायंस एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संगठन है, जिसके चीन और विदेशों में 23 सदस्य विश्वविद्यालय हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/