शनचो-17 उपग्रह का उड़ान मिशन सफल हुआ

बीजिंग, 30 अप्रैल . चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष परियोजना कार्यालय ने बताया है कि शनचो-17 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का रिटर्न मॉड्यूल मंगलवार को शाम 5 बजकर 46 मिनट पर तुंगफंग लैंडिंग क्षेत्र में सुरक्षित रूप से उतर गया. तीनों अंतरिक्ष यात्री अच्छी शारीरिक स्थिति में हैं.

अंतरिक्ष यान का उड़ान कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. मंगलवार सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर शनचो-17 अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन से आसानी से अलग हो गया.

शनचो-17 अंतरिक्ष यान में सवार तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी पर अपनी वापसी यात्रा शुरू की. शाम 4 बजकर 56 मिनट पर, शनचो-17 का रिटर्न मॉड्यूल परिक्रमा मॉड्यूल से अलग हो गया.

गौरतलब है कि शनचो-17 अंतरिक्ष यान 26 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च किया गया था और तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष स्टेशन में 187 दिन बिताए थे. अपने प्रवास के दौरान, उन्होंने दो स्पेसवॉक किए, विभिन्न कार्य पूरे किए और पर्याप्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए जमीनी शोधकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया. इसके अलावा, उन्होंने एक वैज्ञानिक प्रयोग भी किया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)