मोचा कॉफी का लुत्फ उठा रहीं शनाया कपूर ने कहा, ‘मुझे मुस्कान मिली’

मुंबई, 7 दिसंबर . फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को तैयार शनाया कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह मोचा कॉफी का लुत्फ उठाती नजर आईं.

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर शनाया कपूर ने कैप्शन में लिखा, “मोचा तुमने मुझे मुस्कुराहट दी.” तस्वीरों में अभिनेत्री की हाथ में कॉफी का मग दिखाई दे रहा है, जिसमें मोचा कॉफी है और वह उसे खुशी से पीती नजर आ रही हैं. सेल्फी के साथ ही उन्होंने अपने बरामदे और कॉफी मग की भी तस्वीर दिखाई. तस्वीरों में अभिनेत्री एकदम फ्रेश नजर आईं.

बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म के साथ धमाल मचाने को तैयार अभिनेत्री शनाया इस साल 25 साल की हो गई हैं. अपने जन्मदिन की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई थी. शनाया ने अपना 25वां बर्थडे संयुक्त अरब अमीरात में मनाया था. शनाया कपूर ‘शक्ति’ फेम संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं.

इस बीच शनाया के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री शशांक खेतान निर्देशित फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने जा रही हैं. यह करण जौहर की होम प्रोडक्शन फिल्म है. इसके अलावा अभिनेत्री की झोली में और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. शनाया कपूर साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ‘वृषभ’ में भी नजर आएंगी.

पैन-इंडिया फिल्म में अभिनेत्री एक राजकुमारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन नंदा किशोर कर रहे हैं. फिल्म में काम करने को लेकर शनाया ने कई बार अपना उत्साह जाहिर किया.

एमटी/