Mumbai , 4 अक्टूबर . Bollywood Actress खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वह Actress शनाया कपूर के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं, लेकिन मजेदार बात यह है कि शनाया इस फोटो में कोई दिलचस्पी लेती दिखाई नहीं दी, इसलिए यह फोटो खराब हो गई.
खुशी कपूर ने इस तस्वीर को social media पर साझा करके बताया कि उनकी सबसे करीबी दोस्त शनाया कपूर ने ऐसा क्यों किया.
इस मजेदार बातचीत की शुरुआत शनाया कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट से हुई. शनाया ने इंस्टाग्राम पर एक समारोह की तीन तस्वीरें शेयर कीं. पहली दो तस्वीरों में शनाया अपनी मां महीप कपूर और भाई जहान कपूर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
आखिरी तस्वीर में शनाया कैमरे से नजरें हटाते दिखाई दीं, जबकि खुशी उनके बगल में एक परफेक्ट पोज देते हुए मुस्कुरा रही हैं.
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए खुशी कपूर ने बताया कि क्यों शनाया कपूर ने सेल्फी खराब कर दी. उन्होंने लिखा, “तुम्हें मेरे साथ फोटो खिंचवाने से अधिक अपना डोसा खाने में दिलचस्पी है.”
इस फोटो को खुशी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है. दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं. अक्सर उन्हें कई पार्टीज में साथ हैंगआउट करते स्पॉट किया गया है.
फिल्मों की बात करें तो शनाया कपूर बहुत जल्द फिल्म ‘तू या मै’ में Actor आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन बिजॉय नांबियार कर रहे हैं. यह एक रोमांस और सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है. इस फिल्म को आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 2026 के वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म का टीजर कुछ समय पहले मेकर्स ने शेयर करते हुए इस बात की जानकारी लोगों के साथ साझा की थी. फिल्म में गौरव और शनाया social media इन्फ्लुएंसर के रोल में दिखाई देंगी. इसके अलावा, उनके पास ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा की एक फिल्म भी है. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी, फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है.
शनाया कपूर को पिछली बार फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में देखा गया था. इसमें विक्रांत मैसी भी उनके साथ थे.
वहीं खुशी कपूर को पिछली बार फिल्म ‘नादानियां’ में देखा गया था. इसमें इब्राहिम अली खान, महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे सितारे थे.
–
जेपी/एएस