दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी, भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार हो : समाजवादी पार्टी

Mumbai , 22 अगस्त . एशिया कप 2025 में India और Pakistan के बीच 14 सितंबर को मैच होना है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार हो रहे भारत-Pakistan मैच का देश में भारी विरोध हो रहा है. Samajwadi Party (सपा) के नेता अबू आजमी ने मैच को लेकर Narendra Modi Government पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी है.

अबू आजमी ने से बात करते हुए कहा, “Prime Minister मोदी और Pakistan के बीच मैच फिक्सिंग चल रही है. आतंकी घटना में 26 निर्दोष मारे गए थे तो लोगों ने कार्रवाई की मांग की. Government ने युद्धविराम की घोषणा की. अब भारत-Pakistan के बीच मैच हो रहा है. इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. Government को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे दोनों देशों के बीच शांति के पक्षधर हैं, लेकिन Pakistan की लगातार आतंकी गतिविधियों के कारण इस तरह के खेल आयोजन स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं. मौजूदा परिस्थिति में भारत-Pakistan मैच का बहिष्कार किया जाना चाहिए.

Samajwadi Party के नेता एसटी हसन ने से कहा, “हम Pakistan के साथ मैच खेलने का समर्थन नहीं करते. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे, के जख्म अभी भी ताजा हैं. इस घटना से हमारी बेटियों और परिवारों को बहुत तकलीफ हुई. हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्रिकेट मैच का बैठकर कैसे स्वागत कर सकते हैं? मैच दोस्तों के लिए होते हैं, दुश्मनों के लिए नहीं. Pakistan के साथ मैच खेलना बेशर्मी से कम नहीं है.”

खेल मंत्रालय ने हाल ही में Pakistan के साथ खेल आयोजनों पर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. Government ने दोहराया है कि India Pakistan की मेजबानी नहीं करेगा या द्विपक्षीय मैचों के लिए Pakistan का दौरा नहीं करेगा, लेकिन भारतीय एथलीट और टीमें उन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग ले सकती हैं, जिनमें Pakistan भी भागीदार है. इससे सितंबर में होने वाले आगामी पुरुष एशिया कप और अक्टूबर में होने वाले महिला वनडे विश्व कप में India के खेलने का रास्ता साफ हो गया है.

पीएके/डीकेपी