दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तानी सियासतदां का शर्मनाक कुबूलनामा, ‘हमने कहा था लाल किले से कश्मीर तक करेंगे अटैक’

इस्लामाबाद, 19 नवंबर . Pakistan के सियासतदां ने लाल किला आत्मघाती हमले को लेकर अपने ही देश की पोल खोल कर रख दी है. कुबूल किया है कि दिल्ली के लाल किले में 10 नवंबर को हुआ धमाका इस्लामाबाद ने कराया था.

दरअसल, एक Wednesday को एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक शख्स दिखाई दे रहे हैं. इन्हें हाल ही में Pakistan अधिकृत कश्मीर (पीओजेके) के तथाकथित ‘Prime Minister’ पद से हटाया गया है और इनका नाम चौधरी अनवारुल हक है. ये वीडियो पीओके असेंबली का बताया जा रहा है.

इस वीडियो क्लिप में हक बेशर्मी से लाल किला बम धमाके को जायज ठहरा रहे हैं. वो कह रहे हैं, “मैंने कहा था कि अगर आप बलूचिस्तान में खून बहाते रहेंगे तो लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक घुसकर मारेंगे. अल्लाह के करम से… चंद दिनों बाद हमने अंदर घुसकर मारा और ऐसा मारा कि आज तक उनकी गिनती पूरी नहीं हुई.”

दिल्ली बम धमाके को लेकर India की जांच जारी है. इसमें जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता कंफर्म कर दी गई है. इस हमले में 13 लोगों की जान चली गई थी.

विश्लेषकों का मानना ​​है कि Pakistan की ये ध्यान भटकाने की कोशिश है. विस्फोट की जांच से साफ पता चलता है कि वो कुछ समय के लिए जम्मू-कश्मीर से ध्यान हटाकर अंदरूनी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है.

साथ ही, Pakistan स्थित कई social media अकाउंट भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के इरादे से कुछ फर्जी ऑनलाइन खबरें भी चला रहे हैं.

Pakistan इस क्षेत्र में उग्रवाद और आतंक का अग्रदूत बनता जा रहा है, इसलिए उसकी कुख्यात इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पूरे India में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चलाने और इसी तरह के मॉड्यूल स्थापित करने की फिराक में है.

2008 के Mumbai नरसंहार की योजना लश्कर-ए-तैयबा ने बनाई थी, जिससे Pakistan की रणनीति की गंभीरता का पता चलता है. बाद में मिली गवाही से पता चलता है कि इसके संचालक Pakistan में थे और तार आईएसआई से जुड़े थे.

मसूद अजहर का जैश-ए-मुहम्मद आतंकवादी संगठन India में कुछ सबसे खूनी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है. 2001 का संसद हमला और 2019 का पुलवामा आत्मघाती बम विस्फोट इसी आतंकी गुट ने कराया था.

केआर/