‘पढ़ेगा समस्तीपुर बढ़ेगा समस्तीपुर’ पर गंभीरता से करेंगे काम : शांभवी चौधरी

समस्तीपुर, 8 दिसंबर . बिहार के समस्तीपुर से लोजपा(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने रविवार को से बातचीत के दौरान कहा है कि आर्थिक तंगी के कारण अब बच्चियों के पढ़ने का सपना अधूरा नहीं रहेगा. हम बच्चियों को उनकी पढ़ाई में मदद करेंगे.

शांभवी ने कहा है कि ‘पढ़ेगा समस्तीपुर बढ़ेगा समस्तीपुर’ को हमें गंभीरता से लेने की जरूरत है और हम इसे आगे ले जाएंगे.

शांभवी के मुताबिक वो अपने वेतन का पैसा जरूरतमंद बच्चियों की पढ़ाई पर खर्च करेंगी.

उन्होंने कहा, ” हम लोग देखते हैं कई बार आर्थिक कारणों के कारण परिवार में लोग बेटियों की पढ़ाई को रोक देते हैं या फिर लड़कियों की कम उम्र में शादी कर दी जाती है. इन सबके बीच कहीं न कहीं शिक्षित होने का सपना अधूरा रह जाता है. हम लोग ऐसी बच्चियों की मदद करेंगे जो पैसों की तंगी के कारण उच्च शिक्षा नहीं ले पाती हैं. प्रारंभिक शिक्षा के दौरान स्कूल की फीस भरने में कठिनाई होती है. हम बच्चियों की स्कूल फीस के साथ, स्कूल बैग, किताबें मुहैया कराएंगे. जिससे वह शिक्षित हो सकें.”

उन्होंने कहा, ” हम सिर्फ मदद करेंगे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी को पैसे देंगे. क्योंकि, यह ठीक भी नहीं है. हम उनकी मदद करेंगे जो काबिल हैं और शिक्षा लेकर आगे अपना भविष्य बनाना चाहती हैं. उदाहरण के तौर पर किसी संस्थान में कोई लड़की पढ़ रही है और वहां फीस भरने में असमर्थ है तो वहां की फीस हम लोग भरेंगे. इसके लिए हमारी टीम समस्तीपुर में बच्चियों का चयन भी करेगी. हां यह सच है कि हम सभी बच्चियों को तो नहीं पढ़ा सकते हैं. लेकिन जितना हो सकेगा हम बच्चियों को पढ़ाएंगे. हम चाहते हैं कि और भी लोग इस मुहिम में अपना योगदान दें.”

उन्होंने आगे कहा, “साल में कम से कम 11 और ज्यादा से ज्यादा 21 बच्चियों का चयन किया जाएगा. जो पढ़ने में अच्छी होंगी. मेरी टीम भी मुझे लगातार इसे लेकर अपडेट देती रहती है कि यहां पर इस बच्ची में काफी टैलेंट हैं. कई बार स्कूल स्तर पर कई बच्चियां 90 फीसदी स्कोर करती हैं. लेकिन, आगे की पढ़ाई के लिए उनके परिवार के पास पैसे नहीं होते हैं. ऐसी बच्चियों को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा रोजगार के लिए बच्चियों को टेक्निकल कोर्स कराने में भी मदद की जाएगी.”

डीकेएम/केआर