225 से अधिक सीट जीतकर बनाएंगे एनडीए सरकार : शांभवी चौधरी

समस्तीपुर, 24 अक्टूबर . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर Government बनाएगा.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से दावा किया जा रहा है कि वे अगली Government बनाने जा रहे हैं.

Friday को Prime Minister मोदी समस्तीपुर पहुंचे, जहां उनकी जनसभा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे. उन्होंने यहां से अपना चुनावी अभियान शुरू किया और जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है और बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने वाली है.

महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister और मुकेश सहनी को उपChief Minister पद का चेहरा घोषित करने पर शांभवी चौधरी ने कहा कि चाहे वे Chief Minister पद का चेहरा घोषित करें या उप Chief Minister पद का, इससे एनडीए के चुनावी अभियान या जीत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. एनडीए पूरी तरह से चुनाव जीतेगा. हम 225 सीटों को पार करने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार का आधा समय बीत चुका है, तब कहीं जाकर महागठबंधन के लोग दिखाई दिए.

उन्होंने कहा कि यह समस्तीपुर के सभी निवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे Prime Minister मोदी ने यहीं से अपना चुनावी अभियान शुरू किया है. आज से पहले Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के अलावा किसी ने भी कर्पूरी ठाकुर की विरासत की रक्षा की या इसके बारे में बात की? समस्तीपुर का चुनावी परिणाम अद्भुत होगा. उम्मीद पर हम सभी खरे उतरेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि समस्तीपुर मेरा सिर्फ संसदीय क्षेत्र ही नहीं है, बल्कि जननायक कर्पूरी ठाकूरी की जन्मस्थली भी है. यहां को समाजवाद की धरती और क्रांति की धरती कहा जाता है. यह बिहार राज्य को हमेशा दिशा देता रहा है.

डीकेएम/एबीएम