बिहार : तेजस्वी के नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान पर शांभवी चौधरी ने कहा, ‘लोकतंत्र में जनता मालिक’

पटना, 6 मार्च . आरजेडी नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार को दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है.

लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने न्यूज एजेंसी से कहा, “तेजस्वी यादव की सोच की समस्या है. वो बिहार में खुद एक नेता हैं. उन्हें ये चीज पता होना चाहिए कि लोकतंत्र की क्या ताकत होती है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने वाले वो या हम लोग कौन होते हैं. लोकतंत्र की खूबसूरती है कि जनता मालिक होती, जनता ही चुनती और मुख्यमंत्री बनाती है. लेकिन तेजस्वी की समस्या है कि वो मैं, हम और मेरा परिवार के बीच में रह गए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी यादव को इस राजनीति से उठकर एक प्रोग्रेसिव राजनीति करना चाहिए. अपने आस-पास के लोगों से ऊपर उठकर उन्हें बिहार के विकास के बारे में बात करना चाहिए. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि वो ऐसे कौन से प्रश्न उठा रहे हैं, जो प्रदेश के विकास से संबंधित है. तेजस्वी को ‘हम’ शब्द से ऊपर उठना चाहिए. आज बिहार आगे बढ़ चुका है और आगे बढ़ रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी ऐसी बातें करके बिहार को गुमराह करने की कोशिश नहीं करे. आज हम सभी लोकतंत्र में हैं. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. हमारी कोई हैसियत नहीं है कि किसी को मुख्यमंत्री या मंत्री बना दें. जो जनादेश होता है, वो ही अंतिम होता है.”

उल्लेखनीय है कि यह साल बिहार के लिए चुनावी साल है. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, “वे 34 साल के हैं और 74 साल के नीतीश कुमार की बराबरी करना चाहते हैं. 74 साल में नीतीश कुमार आज जो काम कर देंगे, वह 34 साल के तेजस्वी यादव नहीं कर पाएंगे.”

एससीएच/