‘ऑपरेशन सिंदूर पर भी शक’, शहजाद पूनावाला ने कहा- कांग्रेस ने किया सेना के मनोबल पर चोट करने का सबसे कुत्सित प्रयास

नई दिल्ली, 7 मई . भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को टारगेट करते हुए आतंकी समूहों पर एयरस्ट्राइक की है. इस पर कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. भाजपा ने इस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर सवाल उठाए हैं.

गुजरात के वडगाम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवाणी ने भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर अपने ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में लिखा था, “युद्धोन्मादियों, धार्मिक घृणा और फर्जी राष्ट्रवाद से लड़ो. आतंक भूख से मर जाएगा.” पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में यह भी पूछा था- “क्या यह ठीक बात नहीं है?”

इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने के बाद मेवाणी ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. हालांकि भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस ने फिर से सबूत मांगे! पूरी दुनिया और खास तौर पर पाकिस्तान ने देखा है कि ऑपरेशन सिंदूर की बदौलत कैसे आतंक को मिट्टी में मिला दिया. पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर हमला हुआ और दर्द कांग्रेस को हुआ. देखिए कांग्रेस पाकिस्तान के आतंक के आधिकारिक कंटेंट क्रिएटर की तरह कैसे व्यवहार कर रही है और सेना पर शक कर रही है. कांग्रेस की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी शक!”

शहजाद पूनावाला ने पोस्ट में एक वीडियो के जरिए भी कहा, “भारतीय सेना ने आतंक के 9 ठिकानों को ध्वस्त करके चुन-चुनकर पहलगाम हमले का हिसाब लिया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी इसकी सराहना करने के बजाए भारतीय सेना से इसका सबूत मांग रही है. कांग्रेस अपना असली चेहरा दिखा रही है. राशिद अल्वी पूछते हैं कि सभी आतंकवादी मारे गए या नहीं? उन्हें पाकिस्तान के टीवी चैनलों की वीडियो देख लेनी चाहिए. पाकिस्तान के अधिकारियों को सुन लेना चाहिए. कम से कम उन्हें पाकिस्तान पर तो यकीन करना चाहिए.”

शहजाद पूनावाला ने कहा कि जिग्नेश मेवाणी ने भारतीय सेना को युद्धोन्मादी बताया है. कर्नाटक कांग्रेस का एक्स हैंडल भी भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने का प्रयास है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना की कार्रवाई से कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ हो रही है. आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत, बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सेना की शक्ति पर सवाल उठाए. आज भी सेना का मजाक उड़ाया जा रहा है.

पूनावाला ने कांग्रेस और पाकिस्तान को ‘दो शरीर और एक जान’ बताते हुए कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आधिकारिक कंटेंट क्रिएटर की तरह बर्ताव कर रही है. कांग्रेस पार्टी के स्टैंड पर देश निराश है और सेना के मनोबल पर चोट करने का यह सबसे कुत्सित प्रयास है.

एएस/