सरनेम नहीं, विकास और प्लान के आधार पर बनते हैं पीएम और सीएम : शाइना एनसी

Mumbai , 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है. रुझानों में एनडीए 200 प्लस सीटों पर लीड बनाए हुए है. Maharashtra से शिवसेना नेता शाइना एनसी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि यह चुनाव दिखाता है कि परिवारवाद को घर बैठ जाना चाहिए.

से बातचीत के दौरान शाइना एनसी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह के रुझान सामने आए और एनडीए ने जो लीड बनाई है, वह साफ संकेत है कि जनता ने डबल इंजन की Government पर एक बार फिर से भरोसा जताया है.

शिवसेना नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक हैं और मतदान प्रतिशत भी ऐतिहासिक रहा. दोनों चरणों में खूब मतदान हुआ. एक बात स्पष्ट है, महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर सकारात्मक मतदान किया; महिलाओं का मतदान 71.6 प्रतिशत रहा, जबकि पुरुषों का मतदान 62.8 प्रतिशत रहा. युवा भी बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकले. ऐसी जीत हासिल करना अभूतपूर्व था. 190 सीटें जीतना ऐतिहासिक है.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को नकार दिया है. एनडीए ने विकास किया है और यही रुझानों का आधार है. बिहार में लोगों ने ठान लिया है कि लूट नहीं, प्रगति के आधार पर आगे बढ़ना है. युवा, सीनियर सिटीजन सब साथ हैं. बिहार विकसित India की ओर बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में प्रगति का जादू चला है. बिहार की जनता को सही मायने में आगे जाकर प्रगति मिलेगी.

तेजस्वी यादव के Governmentी नौकरी देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि सिर्फ वादे से कुछ नहीं होता है, एनडीए ने रोजगार के लिए वादा किया है तो उसे पूरा भी करेगी. बिहार की जनता जानती है उन्हें विकास ही आगे ले जा सकता है.

उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव उम्मीद कर रहे थे कि तेजस्वी आगे बढ़ें. सोनिया गांधी चाहती थीं कि राहुल आगे बढ़ें. लेकिन पीएम और सीएम सिर्फ काम के आधार पर बनाए जाते हैं, सरनेम के आधार पर नहीं. विजन और प्लान ही काम आते हैं. तेजस्वी यादव खुद को युवाओं का प्रतीक बताते हैं, जबकि चुनाव के वक्त गुंडों को टिकट बांट रहे थे, युवा उन पर कैसे भरोसा कर सकता है?

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आदत है कि वह विदेश चले जाते हैं और वहां India का अपमान करते रहते हैं.

डीकेएम/एएस