नई दिल्ली, 20 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां कांग्रेस सरकार की रणनीति पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा इसे सेना और देश के खिलाफ साजिश करार दे रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को “छिटपुट युद्ध” बताया है. उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 17 अप्रैल को कश्मीर दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन खुफिया जानकारी के आधार पर संभावित अशांति की आशंका के चलते दौरा रद्द कर दिया गया.
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सरकार को पहले से जानकारी थी, तो उसी सूचना के आधार पर पर्यटकों को सतर्क क्यों नहीं किया गया, जिससे 26 जानें बचाई जा सकती थीं.
उन्होंने कहा, “हम जो कर रहे हैं, वह अधिकतर एक छिटपुट युद्ध जैसा है.”
इस पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि सेना का अपमान करना ही कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और पाकिस्तान अब दो शरीर एक जुबान हो गए हैं. सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ खड़ी दिखती है, लेकिन बाहर आकर उस पर सवाल खड़े करती है.”
पूनावाला ने कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “खड़गे जी कहते हैं कि यह छिटपुट युद्ध था, जबकि इस ऑपरेशन में नौ आतंकवादी शिविर नष्ट किए गए, पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकाने ध्वस्त हुए, 100 से ज्यादा आतंकवादी और 70 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. अगर यह छिटपुट युद्ध है, तो 26/11 के बाद कांग्रेस ने ऐसा ऑपरेशन क्यों नहीं किया?”
भाजपा ने कांग्रेस पर सेना के मनोबल को गिराने और राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.
–
डीएससी/एकेजे