कुमारी शैलजा को शाहनवाज हुसैन का जवाब, बोले हरियाणा की जनता को भाजपा पसंद है

पटना, 5 अक्टूबर . हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है. इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने एक बयान दिया है भाजपा उन्हें पसंद इसलिए करती है क्योंकि, पार्टी हरियाणा में कमजोर है. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, जनता को भाजपा पसंद है.

भाजपा नेता ने कहा, हरियाणा के मैदान में भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ी है. आज मतदान का दिन है. इसलिए हरियाणा के हर एक मतदाता सोच, समझ कर अपने मत का प्रयोग करें. पिछले 10 साल में यहां पर विकास के कई कार्य हुए हैं आगे भी यह विकास कार्य हो, यह सोचकर वोट करें.

बिहार में जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इस पर सवाल करने पर भाजपा नेता ने कहा, हर पार्टी की तरह जेडीयू भी कार्यकारिणी की बैठक कर रही है. बिहार में चट्टान की तरह जेडीयू और भाजपा का रिश्ता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. बिहार में फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक प्रतिमा का अनावरण करने महाराष्ट्र जा रहे हैं, लेकिन यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने राष्ट्रीय प्रतीकों और शख्सियतों का अपमान किया है, चाहे वह वीर सावरकर हों या शिवाजी महाराज. कांग्रेस नेता बयानबाजी करते रहते हैं. वो कुछ भी कर लें, महाराष्ट्र की जनता हमारे गठबंधन के साथ है.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू राजकीय दौरे पर भारत आने वाले हैं. वहां के विदेश मंत्री ने हाल ही कहा था कि उनके राष्ट्रपति मोइज्जू की गलतफहमियां दूर हो गई हैं. इस बदलते रवैए को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मालदीव भारत का छोटे भाई की तरह है. भारत ने वहां पर विकास किया. हालांकि, उनके नेताओं की बयानबाजी से मामला गर्म हुआ था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ लेकर चलते हैं. आज दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चलने के लिए हर देश की इच्छा है.

पाकिस्तान में चल रहे आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है. वहां पर सेना के हाथ में ही सब कुछ है.

भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल में मासूम के साथ रेप की घटना पर दुख जताते हुए कहा, वहां कानून व्यवस्था की स्थिति बेकार है. एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिला असुरक्षित ही है.

नक्सलवाद को लेकर केंद्र के सख्त रवैए को शाहनवाज हुसैन ने कहा, नक्सल के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है. अमित शाह के गृह मंत्री रहते नक्सलियों को नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा में आना होगा. उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा, नहीं तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. अगर नक्सली सिर्फ बंदूक की भाषा समझेंगे तो उन्हें उसी भाषा में जवाब मिलेगा.

डीकेएम/केआर