पहलगाम हमले के किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेंगे : शाहनवाज हुसैन

दिल्ली, 22 जून . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पहलगाम हमले में शामिल किसी भी दोषी को हम नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि Government अभी भी दोषियों की तलाश में लगी है.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले का India Government ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों और Pakistan को समुचित जवाब दिया था. लेकिन, घटना में यहां के भी दो लोग शामिल थे , उन्हें भी पकड़ लिया गया है. किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा.”

ईरान-इजरायल युद्ध पर उन्होंने कहा, “India हमेशा से शांति और अमन का पक्षधर रहा है. हम बुद्ध के देश से हैं, युद्ध के पक्ष में कैसे हो सकते हैं. पूरी दुनिया में हम शांति चाहते हैं.”

भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने भी पहलगाम हमले से जुड़े दो लोगों की गिरफ्तारी पर बात की. उन्होंने से बात करते हुए कहा, “India Government और जांच एजेंसियां ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार छानबीन कर रही हैं. पुख्ता जानकारी के आधार पर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उससे पहले भी बहुत गिरफ्तारियां हुई हैं. पहलगाम में जो हमला हुआ था, उसकी जानकारी सामने आ रही है. ऑपरेशन सिंदूर भी अभी समाप्त नहीं हुआ है.”

ईरान से अपने नागरिकों को सुरक्षित India लाने के Government के प्रयास पर शाजिया इल्मी ने कहा, “Government की सबसे बड़ी प्राथमिकता यही है कि हमारे जितने भी नागरिक या छात्र हैं उन्हें हिफाजत के साथ घर लाया जाए. Government पहले भी ऐसे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुकी है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी यूक्रेन से हजारों छात्रों को Government सफलतापूर्वक India लेकर आई थी. India के कहने पर रूस-यूक्रेन युद्ध कुछ समय के लिए रुका था और छात्र देश लाए गए थे. इसका फायदा Pakistan ने भी उठाया था.”

पीएके/एएस