New Delhi, 19 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण को लेकर Political विवाद जारी है. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा मतदाता पुनरीक्षण की आड़ में पात्र मतदाताओं के नाम भी कटवा रही है. लेकिन, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया और आश्वस्त किया कि किसी का भी नाम नहीं काटा जा रहा है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि जिन Political दलों को इस बात का एहसास हो चुका है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव हारने जा रहे हैं, वे लोग ही मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लोगों के बीच में झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. बिहार की तकदीर जनता तय करेगी, बांग्लादेश और नेपाल से आए लोग नहीं. अगर ऐसी स्थिति में किसी बांग्लादेशी और नेपाल के लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है, तो इसमें क्या गलत किया जा रहा है? बिहार में बिहारी मतदाता ही मतदान करके Government बनाएंगे. इस दिशा में चुनाव आयोग प्रशंसनीय काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को इस बात का एहसास हो चुका है कि यह लोग अब आगामी विधानसभा चुनाव में परास्त होने जा रहे हैं, इसलिए अब इन्होंने चुनाव आयोग को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. यह लोग निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. इन लोगों को लगता है कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर अपनी गलतियों को छुपा सकते हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा कि अब उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है. वो कुछ भी बोलते रहते हैं. अगर राहुल गांधी थोड़े दिन आरएसएस के बारे में पढ़ेंगे, तो निश्चित तौर पर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. समस्या यह है कि उन्होंने आरएसएस के बारे में एक विचारधारा बना ली है, जिसे वो आम लोगों के बीच में प्रचारित करके उन्हें भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. अब देश की जनता इन्हें पहचान चुकी है. राहुल गांधी को शायद यह पता नहीं है कि आरएसएस समाज की सेवा करता है. उन सुदूर इलाकों में स्कूलों को स्थापित करता है, जहां पर आज भी बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं.
राबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे अब लोगों के बीच यह संदेश गया है कि कोई भी कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगर उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से Prime Minister के बिहार दौरे का विरोध किए जाने पर भी भाजपा प्रवक्ता ने आपत्ति जताई और कहा कि Prime Minister हमारे बीच आए, करोड़ों की सौगात दी. लेकिन, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजद सिर्फ अपने Political फायदे के लिए उनके दौरे का भी विरोध कर रही है.
उन्होंने राज ठाकरे की ओर से भाजपा नेता निशिकांत दुबे के संबंध में की गई टिप्पणी को निंदनीय बताया और कहा कि निशिकांत दुबे हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. ऐसी स्थिति में राज ठाकरे को उनके संबंध में इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. Maharashtra में भाजपा की Government है. देवेंद्र फडणवीस Chief Minister हैं. ऐसी स्थिति में वहां पर कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता है. रही बात भाषा विवाद की, तो हमारे देश में हर भाषा का सम्मान किया जाता है. आज मराठी और Maharashtra के लोगों का सम्मान पूरे देश में है. लेकिन, राज ठाकरे बेवजह विवाद पैदा कर रहे हैं.
–
एसएचके/एबीएम