नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे : शाहनवाज हुसैन

New Delhi, 22 जून . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से Chief Minister नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. तेजस्वी ने Chief Minister को थका हुआ करार दिया है और कहा कि भाजपा बस उन्हें किनारे लगाना चाहती है. तेजस्वी के अलावा विपक्ष भी लगातार Chief Minister पर आरोप लगा रहा है. विपक्ष के इन आरोपों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने Sunday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बेहतरीन और सबसे अनुभवी Chief Minister हैं. उनके नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय विकास किया है. वह आज भी दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे, इसमें कोई संदेह की गुंजाइश नहीं है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए वो इस तरह की बातें कर खुद को संतुष्ट करते हैं.

पटना की सड़कों पर एनडीए के खिलाफ राजद की ओर से लगाए गए पोस्टरों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद मुद्दों से रहित है, इसीलिए वो एनडीए को राष्ट्रीय दामाद आयोग कह रही है. वंशवाद की राजनीति में डूबी पार्टी खुद दूसरों पर आरोप लगा रही है. परिवारवाद में पनपी पार्टी अगर परिवारवाद का आरोप लगाए तो यह शोभा नहीं देता है.

पीएम मोदी के सिवान दौरे को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से आपत्तिजनक बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव यह किस तरह की भाषा बोल रहे हैं. पीएम मोदी किसी दल के पीएम नहीं हैं. वह देश के पीएम हैं और बिहार के लोग उनसे प्यार करते हैं. उनकी जनसभाओं में आने वाली भीड़ इस बात की गवाही देती है, शायद तेजस्वी यादव भूल गए हैं. तेजस्वी यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार की जनता तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी.

डीकेएम/एबीएम