राजद पर दबाव बनाने के लिए राहुल गांधी कर रहे बिहार की यात्रा : शाहनवाज हुसैन

पटना, 7 अप्रैल . कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बिहार यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

उन्होंने राहुल गांधी के ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा पर भाग लेने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि लालू यादव के राज में, जिसमें कांग्रेस बराबर की भागीदार थी, तभी पलायन हुआ था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इससे बच नहीं सकती. हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी इसलिए भी दौरा कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव भाव नहीं दे रहे हैं. वे तेजस्वी यादव पर दबाव बनाने के लिए यह दौरा कर रहे हैं. पिछली बार कांग्रेस को 70 सीटें दी थीं.

उन्होंने राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे पर कहा कि वहां तो बहुत तरक्की हुई है. वहां कारखाने हैं. वहां सिमरिया घाट जाकर कुछ समय गुजारें. उन्हें वहां समय गुजारना चाहिए, विकास देखना चाहिए. वैसे उनकी यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. राहुल गांधी महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली हारने के बाद बिहार आ गए हैं. उन्हें डर है कि बिहार में जीरो पर कांग्रेस आउट नहीं हो जाए, इस कारण वे यात्रा कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी यात्रा से तेजस्वी यादव पर दबाव बना रहे हैं. कांग्रेस तेजस्वी यादव को नेता मानने को भी तैयार नहीं है. दोनों दल के नेता अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी यह तो बताए कि वह महागठबंधन में लड़ेगी या नहीं, या अकेले लड़ेगी. पहले कांग्रेस को यह तो बताना चाहिए. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में सोमवार को तीन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.

इससे पहले, भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे अपना पलायन तो बचा लें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वे आएं, घूमे और भ्रम फैलाएं. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार है. 2005 के पहले का बिहार और 2005 के बाद के बिहार को देखें. यहां सड़कें बन गईं, गंगा नदी पर पुल बन गए, आठ लाख लोगों को नौकरी दे दी गई है, आगे भी चार लाख लोगों को नौकरी दी जाने वाली है. राहुल गांधी आए हैं, घूमें और जाएं, नौटंकी करें, भ्रम फैलाएं. उनको भगवा रंग से नफरत है, इसलिए सफेद रंग चुने हैं. वैसे उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

एमएनपी/एएस