आरजेडी की सूची में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, माफिया को दिए गए टिकट: शाहनवाज हुसैन

New Delhi, 21 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रत्याशी चयन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी की सूची में ज्यादातर उम्मीदवार दागी हैं, जिनमें से कुछ जेल में हैं, कुछ बेल पर हैं और कुछ पर जल्द सजा होने की संभावना है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस सूची ने महागठबंधन में महाफूट को उजागर कर दिया है. आरजेडी ने निराश मन से यह सूची जारी की है और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके माफिया को बढ़ावा दिया है. आपराधिक मामलों वाले धनाढ्य और बेल पर बाहर आए लोगों को टिकट दिया गया है. इससे आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं.

आरजेडी के नेता ही अपनी पार्टी पर माफिया और अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगा रहे हैं. कई सीटों पर तो आरजेडी के उम्मीदवार आपस में ही लड़ रहे हैं, फिर वे एनडीए से क्या लड़ेंगे? आरजेडी के नेता ही अपनी पार्टी पर माफिया और अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगा रहे हैं.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के आशीर्वाद, नीतीश कुमार के नेतृत्व, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान के सहयोग के साथ-साथ अमित शाह की रणनीति से एनडीए बिहार में भारी जीत हासिल करेगा.

शाहनवाज हुसैन ने कर्नाटक की कांग्रेस Government पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि Chief Minister सिद्धारमैया के सलाहकार ने स्वीकार किया है कि राज्य में भारी राजस्व हानि हो रही है. कर्नाटक में भ्रष्टाचार चरम पर है और मंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों के बीच इस बात की होड़ है कि कौन कितना लूट सकता है.

उन्होंने आगे कहा, “कर्नाटक की जनता इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी और सिद्धारमैया Government को माफ नहीं करेगी.”

शाहनवाज हुसैन ने दीपावली के मौके पर अयोध्या और दिल्ली के कर्तव्य पथ पर जलाए गए दीयों का जिक्र करते हुए समाजवादी और तथाकथित सेकुलर पार्टियों पर तंज कसा.

उन्होंने कहा, “जब हिंदू त्योहार मनाता है तो इन पार्टियों के दिल जलते हैं. हिंदू India में त्योहार नहीं मनाएंगे, तो कहां मनाएंगे? विपक्ष की मानसिकता अब देश के सामने उजागर हो गई है.

एकेएस/वीसी